Sweet Corn Soup
Bhartiya Utpadan5 from 4 votes
Course Soup
Cuisine Indian
Equipment
- मिक्सर ग्राइंडर
- कुकर
- कढ़ाई
Ingredients
- 1 कप (3/4 कप + 1/4 कप) मकई के दाने
- ¼ कप कटा हुआ गाजर
- ¼ कप कटा हुआ हरा प्याज
- ¼ कप बीन्स (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
- 1 चम्मच बटर/तेल
- ¼ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
- नमक स्वाद अनुसार
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
Instructions
- एक प्रेशर कुकर में मकई, 2 कप पानी और नमक डालें और मध्यम आँच पर 2-3 सीटी आने तक पकने दें।
- गैस बंद कर दें और कुकर का प्रेशर ख़त्म होने दें। ढ़क्कन खोलें और पानी निकाल दें। मकई को कुछ मिनट के लिए ठंडा होने दें।
- 1/4 कप मकई अलग निकाल लें।
- एक मिक्सर ग्राइंडर में बाक़ी 3/4 कप मकई के दाने और 1/4 कप पानी डालें।
- उन्हें पीसकर smooth paste बना लें। इस paste में 1 कप पानी मिला कर फिर से मिक्सी चला लें।
- एक बड़ी कढ़ाई में मध्यम आँच पर 1 tsp बटर गर्म करें। उसमें कटा हुआ गाजर, बीन्स और प्याज डालें और एक मिनट के लिए भूनें।
- बाकी बचे हुए मकई डालें।
- कॉर्न के paste को छलनी से छान कर कढ़ाई में डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
- चमचे से लगातार हिलाते हुए इसे 3-4 मिनट के लिए पकने दें।
- 1 से 2 कप तक पानी डालें। (जितनी consistency चाहिए उसके अनुसार)
- उबाल आते हुए सतह पर आये झाग को उतार लें।
- स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च पाउडर डालें। फिर नींबू का रस डालें।
- लीजिये स्वीट कॉर्न सूप परोसने के लिए तैयार है।
Keyword sweet corn soup, vegetable healthy soup
Very tasty and delicious 😋🤤 and nutritious soup. Very nicely presented.
Heartiest thanks for winters special recipe.
🙏🙏👌🙏🙏
Soup is looking v tasty healthy & yummy
It’s my favourite too
Anant shukrane hai guru Maa ji
🙏🙏
Healthy,yummy,winter soup
Thankyou so much
It’s seems very healthy and tasty.
Very definitely try it.
Guru Bhagwan ji va Guru Maa ji ke annat shukrane hain